कटनीमध्यप्रदेश

नगर निगम सीमांतर्गत शत-प्रतिशत ई-केवायसी के लक्ष्य प्राप्ति हेतु वार्डों में लगायें जाएँगे शिविर,निगमायुक्त ने जारी किया आदेश

नगर निगम सीमांतर्गत शत-प्रतिशत ई-केवायसी के लक्ष्य प्राप्ति हेतु वार्डों में लगायें जाएँगे शिविर,निगमायुक्त ने जारी किया आदेश

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

1 अप्रैल से 31 मई तक चलाया जाएगा विशेष अभियान

 

कटनी  -मध्य प्रदेश शासन के निर्देशों के परिपालन में समग्र पोर्टल में नागरिकों के समग्र आई०डी० का आधार के साथ ईकेवायसी पूर्ण किए जाने हेतु नगर निगम सीमान्तर्गत शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के साथ शासन की महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राही को प्राप्त हो सके इस हेतु नगर निगम आयुक्त श्री नीलेश दुबे के मार्गदर्शन में निगम सीमान्तर्गत नागरिको की ‘समग्र आई डी का आधार से ईकेवायसी किए जाने हेतु 1 अप्रैल से 31 मई 2025 तक प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक पूर्ण कराये जाने हेतु वार्डवार शिविर लगाकर विशेष अभियान चलाया जायेगा।

 

इस संबंध में आयुक्त श्री दुबे ने आदेश जारी करते हुए नगर निगम से संबंधित संपूर्ण कार्यवाहियों को संपादित कराने हेतु श्री जागेश्वर प्रसाद पाठक राजस्व अधिकारी को संपूर्ण कार्यवाहियो के लिए नोडल अधिकारी एवं श्री रविशंकर पाण्डेय एवं श्री सनद विश्वकर्मा योजना प्रभारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए दल गठित कर शत-प्रतिशत ईकेवायसी कराये जाने के निर्देश दिए हैं।

 

यहाँ आयोजित होंगे शिविर

 

विशेष अभियान अंतर्गत 1 अप्रैल से 31 मई 2025 तक कार्यालय नगर पालिक निगम परिसर कटनी में एवं वार्डों में दिनांकवार शिविर क्रमशः दिनांक 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र 1 में इंदिरा नगर आंगनवाड़ी के पास,बिरसा मुंडा वार्ड क्र 2 में पुरैनी स्कूल के पास,लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्र 3 में कुठला आंगनवाड़ी भवन शासकीय स्कूल के पास,इंदिरा गांधी वार्ड क्र 4 में बस स्टैंड ऑडिटोरियम में,राम मनोहर लोहिया वार्ड क्र 5 में प्रजापति मोहल्ला आंगनवाड़ी केंद्र में,चंद्रशेखर वार्ड क्र 6 में स्थित धंतीबाई स्कूल में, इसी क्रम में दिनांक 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक यह शिविर गणेश प्रसाद मसुरहा वार्ड क्र 7 में पुरानी बस्ती शंकर मंदिर के पास,जालपा देवी वार्ड क्र 8 में स्थित सामुदायिक भवन में,महात्मा गांधी वार्ड क्र 9 में कनकने स्कूल में,जय प्रकाश वार्ड क्र 10 में स्थित सिंधी स्कूल में,जगमोहन दास वार्ड क्र 11 में श्री जयनारायण पार्षद घर के सामने,वीर सावरकर वार्ड क्र 12 में सरावगी सदन पुराना शंभू टॉकीज़ में,दिनांक 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक वेंकट वार्ड क्र 13 में स्थित शासकीय स्कूल में,राजीव गांधी वार्ड क्र 14 में रबड़ फैक्ट्री रोड आंगनवाड़ी केंद्र में,आचार्य विनोवा भावे वार्ड क्र 15 में स्थित ज़ोन कार्यालय दुर्गा चौक खिरहनी में,रफ़ी अहमद किदवई वार्ड क्र 16 में प्रेम नगर फ़ायर स्टेशन के पास,पं.दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्र 17 में साईं मंदिर के पास आंगनवाड़ी केंद्र में,रामजानकी हनुमान वार्ड क्र 18 में पार्षद कार्यालय मम्मू मेडिकल के सामने मल्टी के पास,दिनांक 19 अप्रैल से 22 अप्रैल तक बाबू जगजीवन राम वार्ड क्र 19 में उड़िया मोहल्ला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में,शिवाजी वार्ड क्र 20 में बजरंग कॉलोनी शंकर मंदिर के पास,अंबेडकर वार्ड क्र 21 में सी.एस.पी स्कूल के पास एवं बाबा घाट सोनी बगीचा आंगनवाड़ी केंद्र में,गुरुनानक वार्ड क्र 22 में गोल बाज़ार राम लीला मैदान एवं गुलाब चन्द्र स्कूल में,रघुनाथ गंज वार्ड क्र 23 में राम लीला मैदान घंटाघर एवं सिंधु भवन में,ईश्वरीपुरा वार्ड क्र 24 में पुरवार पुत्री शाला शेर चौक में, दिनांक 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक बी.डी अग्रवाल वार्ड क्र 25 में पुरवार स्कूल गणेश चौक के पास,महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्र 26 में मूकबधिर स्कूल के पीछे मैदान में,मदन मोहन चौबे वार्ड क्र 27 में आंगनवाड़ी केंद्र धाऊ चक्की एवं आंगनबाड़ी केंद्र बाउली टोला,नेहरू वार्ड क्र 28 में पार्षद कार्यालय में,वंशस्वरूप वार्ड क्र 29 में दुर्गा मंदिर के पास चंदी की दफ़ाई एवं राधा कृष्ण मंदिर में,सी.एल.पी वार्ड क्र 30 में स्थित नगर निगम औषधालय में,दिनांक 26 से 29 अप्रैल तक रामनिवास सिंह वार्ड क्र 31 में सी.एल.पी स्कूल के सामने स्थित सामुदायिक भवन में,कावसजी वार्ड क्र 32 में राधाकृष्ण मंदिर नैन्सी स्कूल के सामने एवं शंकर मंदिर गढ्ढ़ा टोला,फ़ारेस्टर वार्ड क्र 33 में ज्ञान विद्या मंदिर के पास एवं रंगनाथ थाने के पास आंगनवाड़ी केंद्र में,रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्र 34 में आंगनबाड़ी केंद्र मंगल नगर एवं छपरवाह हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन में,श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र 35 में सामुदायिक भवन नया गाँव पानी की टंकी,डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड क्र 36 आर्डिनेंस फैक्ट्री स्थित राम मंदिर,दिनांक 1 मई से 3 मई तक विवेकानंद वार्ड क्र 37 में स्थित बड़ी खेरमाईं मंदिर परिसर में,डॉ ज़ाकिर हुसैन वार्ड क्र 38 में खेर माता मंदिर के सामने स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में,बाबा नारायण शाह वार्ड क्र 39 में स्थित उप कार्यालय माधवनगर कैम्प में,हेमू कालाणी वार्ड क्र 40 में कुंदन दास स्कूल के सामने पार्षद कार्यालय में,आचार्य कृपलानी वार्ड क्र 41 में पानी टंकी के पास कैरिन लाइन स्कूल,संत कवरराम वार्ड क्र 42 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में पुत्री शाला स्कूल के पास,दिनांक 5 मई से महाराणा प्रताप वार्ड क्र 43 में माध्यमिक स्कूल के पास झिंझरी में,विश्राम बाबा वार्ड क्र 44 में सामुदायिक भवन कुम्हार मोहल्ला साईं मंदिर के आगे,रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड क्र 45 में खेर माता मंदिर के सामने एवं आंगनवाड़ी केंद्र पड़रवारा में शिविर लगाया जायेगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!