
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी- फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश टेंट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित चेयरमैन अजय सरावगी ने वार्ता के माध्यम से जानकारी दी कि 10 अप्रैल 2025 दिन गुरुवार फेडरेशन का शपथ ग्रहण समारोह एवं त्रैमासिक बैठक का आयोजन प्रदेश की प्रथम पंजीकृत टेंट व्यवसायी संस्था कटनी टेंट लाइट एसोसिएशन की मेजबानी में होटल टी जी एस झिंझरी में प्रातः 11:00 बजे से आयोजित है। प्रांतीय बैठक के पश्चात कटनी टेंट लाइट एसोसिएशन का बहु प्रतीक्षित जिला प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित है. जिसमें कटनी जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। चिकित्सा के क्षेत्र में जबलपुर के हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पराज पटेल को कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। इस ऐतिहासिक बैठक में ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल जयपुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल राव हरियाणा एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पंकज शौकीन दिल्ली के अतिथ्य में प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह खनूजा की अध्यक्षता में प्रदेश संयोजक रामबाबू जी शर्मा फेडरेशन के चेयरमैन अजय सरावगी, महासचिव राजेश हार्डिया एवं प्रदीप अग्रवाल गुड्डा भैया कोषाध्यक्ष संजय जैन सहित प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहेंगे सर्वप्रथम अतिथियों को मंचासीन कर सरस्वती वंदना गणेश वंदना पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान के बाद , शपथ ग्रहण समारोह इसके बाद प्रांतीय बैठक होगी तत्पश्चात कटनी टैंट लाइट एसोसिएशन का बहुप्रतीक्षित जिला प्रतिभा सम्मान समारोह कटनी जिले के समस्त टेंट व्यवसाईयों के परिवार की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा। इस आयोजन को जो की हिंदुस्तान के सेंटर प्वाइंट कटनी जिले में होने जा रहा है । जिला प्रतिभा सम्मान 2025″ समारोह का मुख्य उद्देश्य जिले की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट कार्य से कटनी का नाम रोशन किया है। यह मंच उन प्रतिभाशाली व्यक्तियों को पहचान और प्रोत्साहन प्रदान करेगा, जो समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इस प्रोग्राम को ऐतिहासिक एवं भव्य बनाने के लिए कटनी टेंट लाइट एसोसिएशन के सदस्य किशन चंद पंजवानी सौरभ जैन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कटनी जिले के कोषाध्यक्ष खीयल दास पंजवानी सचिव संजय तिवारी संरक्षक बालमुकुंद गुप्ता संरक्षक अशोक चेलानी दीपचंद झामनानी राम भुवन तिवारी नंदू गुप्ता अनिल असाटी शैलू असाटी शिवम पांडे नरेश श्रीवास्तव पंकज अवस्थी मोनू गुप्ता प्रेम वर्मा बलराम बर्मन केशव साहू राम मोटवानी मामू भाई जान सतीश खंपरिया अज्जू मोना, गोविंद चौहान संतोष निषाद हरिओम केसरवानी कालू झामनानी, संदीप गुप्ता सुनील रजक वेंकटेश गुप्ता मोबीन खान मार्टिन पीटर आनंद रजक सुदामा कुशवाहा गोपाल प्रजापति गिरवर साहू शफीक खान सोहन गोहिया इस्लाम खान राजेश पांडे कमलेश गुप्ता सूरज गुप्ता विनोद जायसवाल आदि सभी कटनी टेंट लाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सरावगी के मार्गदर्शन । मे इस विशाल् आयोजन को सफल बनाने हेतु । सभी सदस्य अपनी टुकड़ी बना कर ,कटनी जिले मे भ्रमण कर , प्रचार प्रसार, मेहमानों के रुकने, भोजन व्यवस्था, जिला प्रतिभाओ की खोज, आयोजन स्थल, एवं अन्य व्यवस्थाओ मे लगातार कार्यरत है