कटनीमध्यप्रदेश

राजा गुहराज निषादराज जयन्ती के अवसर में हर वर्ष की तरह भव्य वाहन रैली कटनी शहर में निकली गई

राजा गुहराज निषादराज जयन्ती के अवसर में हर वर्ष की तरह भव्य वाहन रैली कटनी शहर में निकली गई

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

कटनी -*राजा गुहराज निषादराज जयन्ती* के अवसर में हर वर्ष की तरह भव्य वाहन रैली कटनी शहर में निकली गई शहर में व्यापारियों व समाजसेवियों के द्वारा जगह जगह रैली का जलपान,कोल्ड्रिंक,पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ युवा सामाजसेवी श्याम निषाद ने जानकारी देते हुए बताया मंगलम गार्डन दुर्गा चौक से इकट्ठा होकर हजारो की संख्या में सामाजिक लोग वाहन रैली में शामिल हुए रैली शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए समापन इन्द्रानगर में निषादराज की आरती पूजन,शिक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाले बच्चों को पुरुस्कार, समाज के वरिष्ठजनों व मातृशक्ति का सम्मान,डाँस,भगवान राम जी,सीता जी,लक्ष्मण जी हनुमान जी,झाँकी सांस्कृतिक कार्यक्रम यह कार्यक्रम निषाद माँझी उत्थान समिति के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में महापौर श्री प्रीति सूरी रही उन्होंने घोषणा भी की समाज के लिये निषाद भवन होना चाहिए निषाद माँझी उत्थान समिति के संरक्षक पूर्व जनपद अध्यक्ष वेंकट निषाद, पार्षद व समिति अध्यक्ष जयनारायण निषाद,(उपाध्यक्ष)सरपंच संतोष निषाद,(कोषाध्यक्ष)राजेश निषाद,पूर्व पार्षद बच्चु निषाद,जमुना निषाद,गौरव सूरी,श्याम निषाद(सचिव)संतोष बर्मन(विधिक सलाहकार)नरेश बर्मन,पूर्व सरपंच अशोक निषाद,सुखलाल केवट,पप्पू निषाद,किशोरा निषाद,दुन्नी निषाद,रज्जुल निषाद,मंगी निषाद,किशनपाल निषाद,नत्थु निषाद,गुलाब निषाद,लक्ष्मण निषाद, विष्णु निषाद,पिंटू निषाद,महेश निषाद,लोली निषाद,राजू निषाद,अभिषेक कश्यप,इंद्रजीत निषाद,गोपाल निषाद,राहुल निषाद,राकेश निषाद,मनोज निषाद,अमन निषाद,विकास निषाद,आशीष रैकवार,रवि रैकवार,गनेश निषाद,राघव बर्मन,आयुष बर्मन,मोनू बर्मन,योगेश बर्मन,भीम निषाद(सहसचिव)शिव निषाद,नकुल निषाद,बीके निषाद,गुड्डू निषाद,विशाल निषाद,आदेश निषाद,पंचम निषाद,अजीत निषाद,शिवम निषाद,संतोष निषाद,राकेश निषाद,घंशु निषाद,राजेश निषाद,रमेश निषाद,अजय निषाद,शुभम निषाद,नितेश निषाद,लवकुश निषाद,मोहन निषाद,हेमन्त निषाद,सुमित निषाद,हार्दिक बर्मन,अंकित निषाद,अक्षय निषाद,शेखर निषाद,चंदन निषाद,अमित निषाद,राज निषाद,लालू निषाद,अतुल बर्मन, मुकेश बर्मन, अंशुल निषाद,अंकित निषाद,लक्की निषाद, रिशु निषाद,अभि निषाद, आर्यन निषाद,संगीता निषाद,नथनहाई निषाद, सवारियां निषाद, कमला निषाद, लक्ष्मी निषाद, गंगा निषाद,चन्दा निषाद समस्त वरिष्ठजन ,मातृशक्ति सैकडों युवा साथियों की उपस्थिति रही

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!