
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी – जिला कटनी के पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के द्वारा कुशल निर्देशन में एडिशनल एस पी संतोश डहेरिया के मार्गदर्शन में एसडीओ स्लीमनाबाद के दिशा निर्देश में गुमशुदा बालक बालिका की दस्तायआब करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है उकत आदेश के पालन में थाना प्रभारी बाकल प्रतीक्षा सिंह द्वारा त्वारित करवाई की जाकर एक महिला की दस्तबी करवाई गई
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 3/02/25 को थाना बाकल मे सिहुड़ी के विनित पटेल ने अपने पत्नी के घर से बिना बताये कही चले जाने कि सुचना दी सुचना पर गुम इंसान कं 5/25 का दर्ज कर जांच की जा रही थी जांच हेतु थाना प्रभारी बाकल श्रीमति प्रतीक्षा सिंह ने एक टीम गठित की गई टीम मे सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र तिवारी मेजर अवधेश शिवसिंह, आर ईंद्रभान, सुरलाल को लगाया गया था टीम ने गुमशुदा कि पता तलाश कर पुलिस टीम ने अंकिता को एक माह के अंदर खोज निकाला ओर गुमशुदा को दस्तयाब कर परिजनो को सपुर्द किया गया बाकल पुलिस कि इस कार्य से सभी क्षेत्रवाशी खुश है जगह जगह बाकल पुलिस कि प्रशंशा की जा रही है