
*सीएम राइस विद्यालय धनुवाॅसागर डिंडोरी में धूमधाम से मनाया गया प्रवेश उत्सव
*नए प्रवेशि छात्र छात्राओं का शाला स्टाफ द्वारा तिलक वंदन कर किया गया स्वागत*
डिंडोरी। आज दिनांक 1 अप्रैल 2025 को शासन के निर्देशानुसार सीएम राइस धनवाॅसागर में हर्षोल्लास के साथ प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावक एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों की सहभागिता रही, विद्यालय के प्राचार्य श्री जे एस मरकाम एवं शिक्षकों के द्वारा बच्चों का तिलक वंदन कर सर्वप्रथम स्वागत किया गया ।
इसके पश्चात मां सरस्वती की पूजन वंदन के साथ प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ साथ अभिभावकों ने भी सहभागिता प्रदान की, वहीं शाला के प्राचार्य जेएस मरकाम द्वारा बच्चों को शाला से संबंधित दिशा निर्देश देते हुए अन्य जानकारियां दी गई, जिसके पश्चात पुस्तक वितरण कर छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
वहीं शाला के शिक्षकों द्वारा बच्चों का मुंह मीठा कराते हुए उन्हें टॉफी वितरित की गई।
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वन में
डॉ. श्रीमती कंचन बर्मन, श्रीमती रूप सिंह कुमारी नम्रता लोमेश, श्री गणेश प्रसाद उईके, श्री अनिल कुमार श्याम, महिताब सिंह धुर्वे, विनय बिल्थरे, अवधेश गवले, श्रीमती क्षमा पांडे, सौरभ यादव, श्री लक्ष्मण भवेदी समेत शिक्षकों के साथ साथ शाला का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। और सभी के सराहनीय सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया।