
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी
—
खण्डवा//कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के. आर. बड़ोले सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
जनसुनवाई में आवेदक शिवकुमार ने कलेक्टर श्री गुप्ता को आवेदन देकर उसके गांव पिपलानी में शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने आबकारी अधिकारी को शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्राम अहमदपुर के ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गुप्ता को आवेदन देकर बताया कि अहमदपुर से अजंटी मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को आने जाने में वर्षा ऋतु में बहुत परेशान हो रही है। ग्रामीणों ने इस मार्ग की रिपेयरिंग तत्काल कराने की मांग की, जिस पर उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महा प्रबंधक को समय सीमा में मार्ग की रिपेयरिंग कराने के निर्देश दिए.