
*हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव द्वारा शहर के सभी वार्डों में तिरंगा वितरण*
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व में नगर निगम खंडवा द्वारा शहर के सभी वार्डों में तिरंगा झंडा वितरित किए गए। इस अवसर पर महापौर ने निगम सभागृह में उपस्थित सभी पार्षदों को तिरंगा प्रदान करते हुए उन्हें अपने-अपने वार्डों में नागरिकों, प्रतिष्ठानों, विद्यालयों तथा आसपास के क्षेत्रों में वितरित करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में निगम सभागृह में पार्षद वेदप्रकाश मालाकार, संतोष सारवाण, मोनिका बजाज, सादिक भाटिया, साकल्ये, विक्की भानवरे, अनिल वर्मा, सोनू लालवानी, ओम सिलावट, बिलाल जी, सोमनाथ काले, अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा सहित अन्य पार्षदगण उपस्थित रहे। सभी को तिरंगा प्रदान कर अभियान को सफल बनाने का संकल्प दिलाया गया।
महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने इस अवसर पर सभी नगरवासियों से 13 अगस्त को अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों एवं वाहनों पर तिरंगा लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि देश के प्रति गर्व और सम्मान व्यक्त करने का अवसर है। उन्होंने सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।