ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

श्वेतांबर जैन श्री संघ ने स्व. श्रीमती कोकिलाबेन संघवी को ‘समाज गौरव रत्न’ की उपाधि से नवाजा

श्री संघ की ओर से स्व. श्रीमती संघवी के पुत्र सौरभ संघवी को अभिनंदन-पत्र भेंट किया गया

 

 

रिपोर्टर=भव्य जैन

झाबुआ। श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में चातुर्मास अंतर्गत गुरू मंदिर हॉल में साध्वी श्री रत्नरेखा श्रीजी मसा आदि ठाणा के धर्मसभा में प्रवचन हुए। बाद बावन जिनालय के गुरू मंदिर हॉल में आयोजित भावानजलि सभा में श्री संघ की वरिष्ठ सुश्राविका स्व. श्रीमती कोकिलाबेन संघवी के जीवन पर साध्वीश्री एवं समाज के वरिष्ठजनों द्वारा प्रकाश डालते हुए श्वेतांबर जैन श्री संघ की ओर से स्व. कोकिलाबेन को ‘समाज गौरव रत्न’ की उपाधि से नवाजते हुए उनके पुत्र सौरभ संघवी को उक्ताशय का अभिनंदन-पत्र प्रदान किया गया।

जानकारी देते हुए श्वेतांबर जैन श्री संघ मीडिया प्रभारी रिंकू रूनवाल ने बताया कि बावन जिनालय स्थित गुरू मंदिर हॉल में स्व. श्रीमती कोकिलाबेन संघवी के आत्म श्रेयार्थ श्रद्धांजली सभा का आयोजन हुआ। जिसमें साध्वी श्री रत्नरेखा श्रीजी मसा ने बताया कि स्व. कोकिलाबेन श्री संघ के वरिष्ठ श्राविका होकर हमेशा धर्म-कर्म में लीन रहती थी। समाज में उनका योगदान महत्वपूर्ण है। साध्वी श्री कल्पलता श्रीजी मसा ने कहा कि स्व. कोकिलाबेन संधाारा धारिका होकर एक उच्च कोटी की श्राविका थी। आपने अपने जीवनकाल में नित्य देवदर्शन, प्रतिक्रमण, श्री नमस्कार महामंत्र का जाप एवं साधु-साध्वी भगवंतों के प्रवचनों का श्रवण एवं दर्शन-वंदन से अपने जीवन को धन्य बनाया। साध्वी श्री अनुभवदृष्टा श्रीजी मसा ने बताया कि आपका समाज के लिए विशेष योगदान के साथ धर्म के प्रति विशेष लगाव था । इस दौरान श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता, तेजप्रकाश कोठारी वरिष्ठ सदस्यों में यशवंत भंडारी, प्रकाश कटारिया, राजेश मेहता, अंतिम जैन, अनिल रूनवाल, कमलेश कोठारी, मुकेश लोढ़ा, मुकेश रूनवाल, नरेन्द्र संघवी,प्रतीक मोदी अर्पित संघवी

आदि ने स्व. कोकिलाबेन के पुत्र सौरभ संघवी को ‘समाज गौरव’ रत्न का अभिनंदन प्रदान कर समाज हित में उनके योगदान को सराहा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!