
संवाददाता योगेश कुमार
मुजफ्फरनगर। शहर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत सरवट रोड स्थित कब्रिस्तान के पास उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। गांधी कॉलोनी निवासी हरयांशु त्यागी पर गोली चलाई गई, लेकिन सौभाग्यवश वह बाल-बाल बच गया।हरयांशु के अनुसार“इन्होंने मुझ पर गोली चलाई, जो मुझे नहीं लगी। इसके बाद मेरे सिर पर तमंचे की बट मारी। चार महीने पहले मेरा एक युवक से झगड़ा हुआ था, अब्दुल उसका दोस्त है, लेकिन मेरा इन तीनों से कोई सीधा लेना-देना नहीं है। मैं इन लोगों को नहीं जानता।”हमले में हरयांशु को सिर में मामूली चोट आई है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हमलावरों की तलाश में जुट गई है।स्थानीय लोगों के अनुसार, इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।