
बडौद आगर मालवा से संजय जैन की रिपोर्ट
नगर परिषद बड़ौद: पानी के अभाव में सुलभ कॉम्प्लेक्स पर ताले, लोग खुले में शौच को मजबूर
बड़ौद, ___: स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखाने वाली एक तस्वीर बड़ौद नगर से सामने आई है, जहां जनपद पंचायत के पास बने सुलभ शौचालय को पानी की कमी के चलते ताले जड़ दिए गए हैं। इस स्थिति के कारण स्थानीय लोग और राहगीर खुले में शौच करने को मजबूर हो रहे हैं।
सुबह से ही शौचालय पर ताले लगे होने की खबर मिलते ही नागरिकों में आक्रोश व्याप्त हो गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह शौचालय सार्वजनिक सुविधा के लिए बनाया गया था, लेकिन पानी की उचित व्यवस्था न होने से इसे बंद कर दिया गया है।
प्रशासन की अनदेखी
नगर परिषद और प्रशासन की लापरवाही के कारण लोगों को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) क्षेत्र घोषित किए जाने के बावजूद यहां की वास्तविकता कुछ और ही बयां कर रही है।
स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से जल्द से जल्द शौचालय को पुनः चालू करने और पानी की समस्या का समाधान निकालने की मांग की है। यदि जल्द ही इस समस्या का हल नहीं निकला, तो नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं