ताज़ा ख़बरें

हर्षा उल्लास के साथके साथ निकला चालीसवां मोहर्रम

बडौद आगर मालवा से संजय जैन की रिपोर्ट

हर्ष उल्लास के साथ निकल 40 व मोहर्रम
जिया उल हक, सलीम लाल का हुआ सामान
बडौद नगर में मोहर्रम पर्व के चलते चालीसवां मनाया गया,मोहर्रम के 40 दिन बाद मनाया जाने वाला त्योहार हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में मनाया जाता है।मोहर्रम का महीना जो इस्लामी पहला महीना है,जिसके चलते आज रविवार को नगर में मुस्लिम समुदाय द्वारा ताजिए का जुलूस निकाला गया जो नगर के मेवाती मोहल्ला से होते हुए काजी मोहल्ला गोपाल मंदिर हॉटपूरा मुल्तानी मोहल्ला चूड़ी बाजार होते हुए प्रमुख मार्गो से होता हुआ गांधी चौक पहुंचा,जहां जुलूस का समापन हुआ,जुलूस में बाहर से आए बैंड कलाकारों द्वारा इमाम हुसैन की याद में एक से बढ़कर एक कलाम पड़े गए,इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम जन मौजूद रहे। साथ ही जुलूस के समापन पर गांधी चौक में मुस्लिम सदर सलीम खान लाला शहर काजी आगर जिया उल हक, कुरैशी अली हुसैन मुल्तानी द्वारा अखाड़े के उस्ताद बबलू पठान फकरु भाई टायर वाले शाहित कमेटी के मेंबरों का साफा बांधकर सम्मानित किया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!