ताज़ा ख़बरें

*खंडवा की प्रतिभावान बिटिया महक रेवतानी को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित*

खास खबर

*खंडवा की प्रतिभावान बिटिया महक रेवतानी को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित*

खंडवा।सिंधी समाज की प्रतिभावान छात्रा महक रेवतानी को मुख्यमंत्री ने आज भोपाल में सम्मानित किया।सिंधी समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि बादशाह नगर निवासी दिलीप रेवतानी की बिटिया महक पढ़ाई के साथ साथ अन्य सामाजिक सरोकारों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करती आई है।
बैंस स्कूल की छात्रा महक ने हाल ही में कक्षा 12 वीं के घोषित परीक्षा परिणाम में 95.5%अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा आज भोपाल में IBC 24 स्वर्ण शारदा छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया।
इस उपलब्धि पर समाज में हर्ष व्याप्त है।सिंधी समाज के अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी,उपाध्यक्ष मोहन दीवानसेवा निवृत प्राचार्य घनश्यांदास रेवतानी,लालचंद रेवतानी सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों और सहयोगी सदस्यों ने महक को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!