
बालोतरा
SP हरी शंकर के निर्देशन में सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,
DST व स्थानीय थाना पुलिस ने पचपदरा और मंडली थाना क्षेत्र में की दो बड़ी कार्रवाई,
पुलिस ने करीबन 10 से अधिक सटोरियों को पकड़ा,
IPL में दिल्ली वर्सेज हैदराबाद मैच पर लगा रहे सट्टा,
कई लेपटॉप और दर्जनों मोबाईल भी जब्त,
सटोरियों के कब्जे से करोड़ो के हिसाब किताब भी हुआ जब्त,
आईपीएल क्रिकेट मैचों पर लगा रहे थे सट्टा,
पुलिस से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सेटअप किया था
कारोबार।