
फतेहाबाद/आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक डी शांति पैलेस फतेहाबाद में आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से मनोज शर्मा को फतेहाबाद तहसील का नया अध्यक्ष चुना गया। बैठक में मौजूद सदस्यों ने उनके नेतृत्व में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की उम्मीद जताई।
जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने कहा, “संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों की समस्याओं को उजागर करना और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाना है। हमें निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता को बढ़ावा देना होगा। संगठन के हर सदस्य की जिम्मेदारी बनती है कि वह पत्रकारों के अधिकारों के लिए सदैव तत्पर रहे।” उन्होंने नए तहसील अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूत होगा।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामसुंदर पाराशर, जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार, जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, जिला सचिव राकेश जैन, वरिष्ठ पत्रकार सुशील गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष शिवम् सिकरवार,प्रदीप कुमार, योगेश शर्मा, शिवराम वर्मा, अभिषेक वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, शिवजीत वर्मा, अमन शर्मा, यतीश जैन सहित कई वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन की एकता को मजबूत करने और पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयास करने पर जोर दिया गया। सभी सदस्यों ने नव-निर्वाचित तहसील अध्यक्ष मनोज शर्मा को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में संगठन के और अधिक प्रभावी कार्य करने की उम्मीद जताई।