
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*बसस्टैंड आडिटोरियम में विक्रमोत्सव-2025 का हुआ भव्य आयोजन*
*विधायक मुड़वारा श्री जायसवाल और विधायक बडवारा श्री सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत की रही मौजूदगी*
कटनी – सृष्टि के आरंभ दिवस और भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2082 की शुरुआत पर रविवार को यहाँ बस स्टैंड स्थित आडिटोरियम में विक्रमोत्सव 2025का भव्य और अविस्मरणीय आयोजन किया गया। यहां इस कार्यक्रम में भगवान सूर्य की उपासना की गई और पूरे विधि-विधान से ब्रह्मध्वज की स्थापना कर पूजा -अर्चना की गई।
इस दौरान विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, विधायक बडवारा श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत , अपर कलेक्टर साधना परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, एस डी एम प्रदीप कुमार मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता और निगमायुक्त नीलेश दुबे सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।इस मौके पर सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर केंद्रित नाटक का मंचन भी किया गया।जिसे लोगों ने काफी सराहा।
इस मौके पर विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति के अंतर्गत पर्व और त्योहारों का निर्धारण मंगल तिथियां के आधार पर होता है। खगोलीय गतिविधियों की दृष्टि से गुड़ी पड़वा अर्थात प्रतिपदा, वर्ष की पहली मंगल तिथि है। इसी आधार पर होली, दीपावली जैसे त्योहारों की तिथियों का निर्धारण होता है। विक्रम संवत् प्राचीन सनातन संस्कृति की अनुपम परंपरा है, इसी तिथि पर चंहुओर खुशियों, समृद्धि और हर्षोल्लास का वातावरण होता है।
कार्यक्रम को बड़वारा विधायक श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने संबोधित किया और विक्रम संवत् की महत्ता और वर्ष प्रतिपदा से शुरू हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता ने किया और मंच संचालन शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात ने किया।
इस दौरान जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लोगों को प्रेरित करने जल गंगा संवर्धन रैली निकाली गई। रैली को विधायक श्री जायसवाल और विधायक श्री सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो बस स्टैंड होते हुए कटनी शहर के मसुरहा घाट पहुंचीं।