
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*चैट्रीचंड्र महोत्सव पर सिंधी समाज की निकली ऐतिहासिक विशाल वाहन रैली*
*शहर के अनेक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर किया आत्मिक स्वागत*
खंडवा।। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के संयुक्त तत्वावधान में सिंधी समाज द्वारा अपने इष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल जी का अवतरण दिवस चैट्रीचंड्र सिंधीयत दिवस के रूप में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान रविवार को प्रातः 10 बजें सिंधी समाज की ऐतिहासिक विशाल वाहन रैली नगर के विभिन्न मार्गों से निकली। यह जानकारी देते हुए श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल सचिव हरीश आसवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि रविवार को प्रातः 7 बजे श्री झूलेलाल पिपलेश्वर भजन मंडली के सदस्यों व्दारा मंदिर में भगवान श्री झूलेलाल जी की मुर्ति के पंचामृत स्नान पश्चात पर्व की प्रातः कालीन आरती अरदास की गयी। तत्पश्चात चाय, काफी, दूधपोहा, पोहा आलू बडा नाश्ता के साथ बूंदी प्रसादी का वितरण किया गया। वही शनिवार रात्रि को मंदिर के सामने ग्राउंड में विशाल मंच से अनेक नन्हें मुन्नों ने विभिन्न वेषभूषा में अपनी उम्दा प्रस्तुति देकर उपस्थितों का मन मोह लिया। वही रात्रि 12 बजे रंगबिरंगी गगन भेदी आकाशबाजी की गयी। पर्व को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है। मुख्य दिवस पर श्री झूलेलाल जी के जन्मोत्सव के मौके पर मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान, सिंधी पंचायत कार्य वाहक अध्यक्ष नानक राम चंदवानी एवं वरिष्ठजनों की मौजूदगी में समाज के युवा, बच्चों, मातृशक्ति व्दारा प्रातः 10 बजे से समाज के महंत स्वामी स्वरूपदास जी से आर्शिवाद लेकर विशाल वाहन रैली नगर के विभिन्न मार्गो से भगवान श्री झूलेलाल जी के गगन भेदी जयकारों के साथ निकाली गयी। जो श्री झूलेलाल मंदिर प्रारंभ होकर आर्य समाज़ स्कूल के पहले वाली गली, गली न. 4, शिवशक्ति चौक, तीरथधाम दरबार, मोघटरोड, शिवाजी चौक, अमिर मेडिकल चौराहा, नगर निगम, घंटाघर, बॉम्बे बाज़ार, केवलराम, दूध गली, रेल्वेस्टेशन, अग्रसेन चौराहा, टपालचाल चौक, आमिर मेडिकल चौराहा, शिवाजी चौक से वापसी सिंधी कॉलोनी, स्वामी शांति प्रकाश गेट से होते हुए श्री झूलेलाल मंदिर पर सम्पन्न हुई। इस ऐतिहासिक वाहन रैली का शहर के अनेक संगठनों के साथ सामाजिक संस्थाओं व्दारा जगह जगह ठंडे पेयजल, शर्बत, प्रसादी के साथ पुष्प वर्षा कर आत्मिक स्वागत किया गया। इस मौक पर श्री झुलेलाल नवयुवक मंडल के किशनचंद कोटवानी, नंदलाल भोजवानी, मनोहरलाल सभनानी, रामचंद दुल्हानी, धरमदास उधलानी, घनश्यामदास संतवानी, रवि गिदवानी, सागर आरतानी, जितेन्द्र उदासी, राकेश पंजाबी, नारायण चावला, राजेश परचानी, जयराम खैमानी, राम लखानी, महेश चंदवानी, मोहन मोहनानी, व्दारकादास मोहनानी, अशोक मंगवानी, नरेश, किशोर लालवानी, अशोक नावाणी, लाला राजाणी, अमित जिन्दाणी, राम वासवानी, सुनील भैरवानी, प्रवक्ता निर्मल मंगवानी, कमलेश पमनानी, चंदन संतवानी, पवन वासवानी, मुकेश चंचलानी, पवन (मोनू) डेम्बरा, विक्रम सहजवानी, अजय आहूजा, शेखर चंदवानी, रोहित राजेश परचानी, निमेश रामसिंघानी, कमलेश हीरानी, मनोहर संतवानी, संजय सबनानी, शंकर आसवानी एवंं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल अध्यक्ष प्रदीप कोटवानी, रजत मंगवानी, अनिल सबनानी, कमल बजाज, राहुल गेलानी, संजय हितेश लालवानी, बाबू बिनवानी, गिरीश नेभनानी, भरत धामेजा, दयाराम नेभनानी, भरत चंदवानी, राम, धर्मेंद्र छुट्टानी, मनोहर चंदानी, पंकज कोटवानी, आशीष राजानी, रोहित आरतवानी, अजय मंगवानी, रोहित वाधवानी एवं पदाधिकारी, सदस्य, वरिष्ठजनों, युवा साथियों, माता, बहनों, मातृशक्ति ने बडी संख्या में शामिल होकर सिंधी समाज की एकता का परिचय दिया।