
*कटनी* पहाड़ी निवार में चैत्र नवरात्रि राम नवमी के अवसर पर हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी निकाली गयी 51 मीटर लम्बी चुनरी यात्रा राम मंदिर से प्रारम्भ हो कर बड़ी मढ़िया से होते हुए पूरे पहाड़ी निवार गांव में भ्रमण किया गया इस चुनरी यात्रा मे गांव के लगभग 2000 से जायदा लोग शामिल हुए जुलुस में बड़ी संख्या महिला पुरुष सहित गाँव के लोग शामिल हुए पहाड़ी निवार सरपंच पति बृजनंदन पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पहाड़ी निवार गांव में चैत्र नवरात्र के अवसर पर हर वर्ष 51 मीटर लम्बी चुनरी यात्रा निकाली जाती जाती है जो कि राम मंदिर से शुरू होकर पूरे गांव भ्रमण करने के बाद राम मंदिर में ही इसका समापन हुआ