
सफलता की कहानी
आयुष्मान भारत योजना के तहत श्री दिलीप सिंह का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन
खंडवा 28 मार्च, 2025 – दिलीप पिता अनारसिंह उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम रामटेक, खिड़कियां, जिला हरदा के रहने वाले हैं। वे अपने गाँव से चारवा 28 फरवरी की रात मेले में जा रहे थे। रास्ते में दुर्घटना होने से वे बुरी तरह जख्मी होकर गड्ढे में गिर गये। उन्हें अनजान लोग 108 एंबुलेंस से गंभीर अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खिड़कियां लेकर गए। वहाँ पर प्राथमिक इलाज करने के पश्चात 29 फरवरी को हरदा के लिए रेफर कर दिया। हरदा में 2 दिन भर्ती रहने के बाद इंदौर या भोपाल ले जाने की सलाह दी, लेकिन उनके पिताजी इंदौर या भोपाल नहीं ले जाना चाहते थे। वे दिलीप को श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय सह नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा लेकर आए। जहाँ पर डॉ. धर्मेंद्र पाटिल हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखाया। उन्होंने एक्स-रे, इ.सी.जी., ब्लड एवं अन्य सभी जाँचें करवाई। उसके पश्चात बताया गया कि उनके सीधे पैर की हड्डियां बुरी तरह से टूट चुकी हैं, जिसका ऑपरेशन करना पड़ेगा। उन्हें ट्रामा सेंटर में 1 मार्च 2025 को एडमिट किया। ऑपरेशन जटिल होने के कारण पहले इलाज एवं पट्टा बांधकर रखा। उसके पश्चात 24 मार्च 2025 को उनके पैर का सफलता पूर्वक ऑपरेशन डॉ. धर्मेंद्र पाटिल सर्जरी रोग विशेषज्ञ, डॉ सीमा, एवं टीम द्वारा किया गया। उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी उपचार निःशुल्क प्राप्त हुआ है। अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं एवं ट्रामा सेंटर में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। श्री दिलीप सिंह ने बताया कि उन्हें अस्पताल में दवाइयां, नाश्ता एवं भोजन समय पर मिल रहा है, साथ ही डॉ. व अन्य स्टाफ द्वारा अच्छी देखभाल की जा रही है। इसके लिए उनके पिता श्री अनारसिंह ने सरकार, अस्पताल प्रशासन सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल एवं सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया।