खरगोनमध्यप्रदेश

पोषण भी पढाई भी प्रशिक्षण का समापन

महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत भारत सरकार की नवीन पहल

पोषण भी पढाई भी प्रशिक्षण का समापन

 

📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत भारत सरकार की नविन पहल अनुसार आंगनवाडी कार्यकर्ताओ को पोषण एवं शाला पूर्व शिक्षा की गतिविधियों में दक्ष करने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में किया जा रहा है प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बालको का समाजिक विकास ,भावनात्मक विकास ,शारीरिक विकास ,संज्ञानात्मक विकास के आयामों पर चर्चा की गई , उचित समय पर उचित गतिविधियों द्वारा किस प्रकार बच्चो की आदतों में सुधार लाया जा सकता है , गर्भवती माताओ को सही पोषण की आवश्यकता क्यों है ,कुपोषित बच्चो की देखभाल किस प्रकार की जाती है आदि जानकारी दी गई प्रशिक्षण आयोजन के दोरान आंगनवाडी कार्यकर्ताओ से रोल प्ले गतिविधिया ,सामग्री निर्माण ,टी एल ,एम सामग्री निर्माण भी करवाया गया प्रशिक्षण प्रभारी श्री राजेश केरावत मास्टर ट्रेनर श्रीमती भारती शारदे , कल्पना भावसार ,साधना कानूनगो,सलिता बिल्लोरे ,ममता मगरे ,कल्याणी बडोले ,द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया प्रवीण नायक ,बबलू चौहान ,भागीरथ चौहान ,पन्नालाल एवं नन्द कुमार डावर द्वारा सहयोग प्रदान किय गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!