
रमज़ान के आखिरी जुमा यानि अलविदा की नमाज़ को लेकर मुसलमानों मे उत्साह और ख़ुशी देखी गई
समस्तीपुर जिला के बड़ीबाग ग़रीब नवाज़ जामा मस्जिद मे बहुत ही अमन और शांति के साथ ज़ुमातुल बेदा की नमाज़ अदा की गई और मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद नजीर हुसैन के द्वारा बताया गया की ईद की नमाज़ चांद देखने के बाद 8: 30 बजे अदा की गई लोगों मे रमज़ान के आखरी जुमा को लेकर खुशी देखी गई बड़े बुज़ुर्ग से ज़्यादा खुशी बच्चों मे देखने को मिली सभी लोगों ने नमाजे अदा की और देश मे अमन और शांति और भाई चारा बना रहे इस केलिए दुआ की और पूरे देश वासियों को ईद और रामनवीं की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी