
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*मनाया गया सदभावना मंच का स्थापना दिवस।*
*मंच व्दारा इस वर्ष भी आयोजित होगे जनहित कार्य* खंडवा।। सर्वधर्म समभाव एवं नगर में व्याप्त जन समस्याओं को हल करने, गरीबजन की मदद के पवित्र उद्देश्य एवं अनेक ख्याति प्राप्त प्रतिभावानों को सम्मान देना आदि उद्देश्यों लेकर लगभग विगत 20 वर्षों पूर्व समाजसेवी संस्था सदभावना मंच का गठन किया गया था। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि सोमवार को मालीकुआं स्थित मंच कार्यालय में मंच का 20 वां स्थापना दिवस सदभावना मंच दिवस के रूप में संस्थापक प्रमोद जैन की अध्यक्षता एवं डा. जगदीशचन्द्र चौरे, पूर्व डीएसपी आनंदपाल तोमर, प्रदीप जैन एंकर की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस दौरान अनेक मंच सदस्यों की मौजूदगी में श्री जैन व्दारा विशाल केक काटकर सभी को सदभावना दिवस की बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी गयी। मंच कार्यालय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस दौरान अनेक सदस्यों ने काराओके पर विभिन्न गीत गुनगुनाये। इस मौके पर पूर्व डीएसपी आनंदपाल तोमर, प्रमोद जैन, डा. जगदीशचन्द्र चौरे, कैलाश शर्मा, सुनील सोमानी, नानक बजाज, गणेश भावसार, डा. आशाराम पटेल, ओम पिल्ले, निर्मल मंगवानी, योगेश गुजराती, अर्जुन बुंदेला, अशोक पारवानी, एनके दवे, कमल नागपाल, रामेंद्र गंगराडे, राजेश पोरपंथ, महेश मुलचंदानी, आकांक्षा सिसोदिया, कैंलाश पटेल, सुभाष मीणा आदि उपस्थित थे।