
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की गुणवत्ता टीम ने सी.एच.सी. छैगांवमाखन में किया स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन
———
खण्डवा//कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय गुणवत्ता मुल्यांकन प्रणाली की टीम ने विकासखण्ड छैगावंमाखन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन में स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन किया। टीम में पुणे से आये नेशनल असेसर डॉ. संदीप मलहारी व रायपुर से आयी नेशनल असेसर श्रीमति श्वेता स्वर्ण ने ओ.पी.डी. कक्ष, दवा वितरण कक्ष, प्रसव कक्ष, स्टोर कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, वार्ड में साफ सफाई व रिकार्ड संधारण एवं मरीजों की दी जाने वाली स्वास्थ्य सेंवाओं का मूल्यांकन किया है। साथ ही मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में उनसे चर्चा कर जानकारी ली। यह मूल्यांकन 22 मार्च को भी किया जायेगा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी. जुगतावत, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, सी.एच.ओ., ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता व अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।