ताज़ा ख़बरें

प्रायवेट अस्पताल संचालको द्वारा 120 टी.बी. मरीजों को दियें फुड बास्केट

खास खबर

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

प्रायवेट अस्पताल संचालको द्वारा 120 टी.बी. मरीजों को दियें फुड बास्केट
———-
खण्डवा//कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत के निर्देशन में टी.बी. मुक्त भारत अभियान अंतर्गत चलाये जा रहे 100 दिवसीय निक्षय_शिविर_अभियान के तहत् शुक्रवार को जिले के प्रायवेट अस्पताल जिसमें संत रिचर्ड पम्पुरी, लाइफ लाइन, जैन नर्सिंग होम, सोनी हॉस्पिटल, गुर्जर हॉस्पिटल, जे.जे. हॉस्पिटल व प्रकाश हॉस्पिटल के संचालकों ने निक्षय मित्र बनकर टी.बी. के 120 मरीजों को फुड बास्केट दिए।
सी.एम.एच.ओ. डॉ. जुगतावत ने बताया की भारत सरकार ने यह निश्चय किया है कि वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने निक्षय मित्र योजना की शुरुआत की है। निक्षय मित्र योजना केंद्र सरकार की ऐसी योजना है, जिसके अंतर्गत क्षय रोग से पीड़ित व्यक्ति को गोद लिया जाता है। गोद लेने का कार्य कोई भी निजी संस्था, राजनीतिक ग्रुप,एवं सामान्य नागरिक कर सकता है। इस योजना के अंतर्गत निक्षय मित्र बन कर टीबी के मरीजों को पोषण आहार सहायता प्रदान की जा सकती है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!