
*कपड़ा मार्केट में आग… 8 से 10 दुकानें खाक*
🎯 इंदौर के कपड़ा मार्केट में आज सुबह आग लग गई… फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक एक दुकान में लगी आग ने अपने साथ पांच अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया… इस आग से करोड़ों रुपए का सामान खाक हुआ है… वहीं धुआं अत्यधिक होने से फायर ब्रिगेड को खासी परेशानी भी हुई… वहीं इन दुकानों में कपड़े ही थे, जिस वजह से आग पर काबू पाने में भी समय लगा… यह घटना सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है..।