
श्री योगी औघङ अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री श्री 1008 आचार्य महंत डॉक्टर कैलाशपति कमलनाथ गुरुदेव जी एवं अखाड़ा राष्ट्रीय कोर कमेटी अध्यक्ष श्री महंत पूर्णंनाथ जी महाराज के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश कोर कमेटी संपर्क प्रमुख श्री देवेंद्र नाथ अघोरी गादीपति मां गढ कालिका गादी दरबार मुसाखेङी इंदौर अपने शिष्यों के साथ मां शीतला माता मंदिर मानपुर स्थित गुफा में अघोर धुने पर 10 महाविद्या यज्ञ एवं ध्यान साधना का आयोजन किया गया जिसमें दरबार के प्रधान शिष्य श्री राजनाथ जी, मुख्य शिष्य भैरव नाथ जी, नेहा नाथ जी, सुशीला नाथ जी, शीतल नाथ जी आदि ने उपस्थित होकर अपना योगदान दिया । अखाड़ा मध्य प्रदेश कोर कमेटी संपर्क प्रमुख श्री देवेंद्र नाथ अघोरी ने बताया हमारा मुख्य उद्देश्य नाथ संप्रदाय का प्रचार प्रसार करना एवं सनातन धर्म की रक्षा करना है एवं अघोर संप्रदाय के प्रति फैल रही भ्रांतियां को दूर करना है ।