खरगोनमध्यप्रदेश

जनसुनवाई में 40 आवेदक आए अपनी समस्याएं लेकर

अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के आदेश

जनसुनवाई में सुनी गई 40 आवेदकों की समस्याएं

 

अधिकारियों को दिये गये त्वरित निराकरण करने के निर्देश

 

  📝🎯  खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 18 मार्च को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रताप कुमार आगास्या, सुश्री पूर्वा मण्डलोई एवं श्री लोकेश छापरे ने अन्य अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 40 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे।

 

जनसुनवाई में ग्राम बेड़िया के निवासी शासकीय भूमि पर बने बोरिंग हेडपंप पर अवैध कब्जा हटाने की मांग लेकर आये थे। उनका कहना था कि गुर्जर धर्मशाला के पास शासकीय भूमि पर हेडपंप था, जिसे गजानंद पिता भुवानीराम भायड़िया ने हेडपंप हटाकर बोरिंग को अपने कब्जे में कर लिया है। जिससे आस पास के ग्रामीण पानी के लिए परेशान है और दूर-दूर से पानी लाने का मजबूर है। अतः बोरिंग को अतिक्रमण से मुक्त कर बोरिंग में हेडपंप डालकर उसे चालू करवाया जाए।

 

जनसुनवाई में ग्राम ऊनबुजुर्ग की रेखाबाई पति स्व. सुमंतीलाल कहार आर्थिक सहायता की मांग लेकर आयी थी। रेखाबाई का कहना है कि बेटी निशा को दिमाक में केंसर हो गया था उसका ईलाज इंदौर में 03 साल तक चला लेकिन 04 जनवरी 2025 को निशा की मृत्यु हो गई। बालिका की मृत्यु उपरांत भी पंचायत द्वारा कोई सहायता राशि नहीं दी गई है। रेखाबाई का कहना है कि परिवार में 01 बालिका और है जिसे भी डॉक्टर द्वारा केंसर बताया गया है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसका ईलाज नहीं करवा पा रही हूं। इस संबध में खरगोन एसडीएम को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

 

जनसुनवाई में खरगोन विकासखण्ड के ग्राम पीपरी निवासी भूरेखा पिता फत्तु बीपीएल राशन कार्ड बनवाने एवं पेंशन दिलाने की मांग लेकर आया था। उसका कहना था कि उसके पास एपीएल राशन कार्ड है। जबकि वह पिछले 25 वर्षों से किराये के मकान में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। उसकी एवं पत्नि की आयु 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है, बीपीएल राशन कार्ड नहीं होने से उसे आवास योजना और पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। अतः उसे परिवार के गुजर-बसर के लिए शीघ्र पेंशन मंजूर की जाए। इस प्रकरण में जनपद पंचायत खरगोन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

 

जनसुनवाई में कसरावद विकासखण्ड के अहीर धामनोद के दिनेश यादव जमीन का सीमांकन कराने की मांग लेकर आया था। दिनेश यादव का कहना था कि 10 अक्टूबर 2023 को जमीन सीमांकन कराने के लिए आवेदन दिया था। जब भी तहसील में जाता हूं तो सीमांकन करने का कहते हैं लेकिन आज तक सीमांकन नहीं किया गया है। अतः जमीन का सीमांकन किया जाएं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!