खरगोनमध्यप्रदेश

भागदौड़ भरे जीवन में मानसिक शांति के उद्देश्य से आयोजित हुआ व्याख्यान

राजस्थान से आए वक्ताओं ने विद्यार्थियों और महाविद्यालययीन स्टाफ को जीवन को सरल बनाने के बताएं सूत्र

भागदौड़ भरे जीवन में मानसिक शांति के उद्देश्य से आयोजित हुआ व्याख्यान

 

राजस्थान से आए वक्ताओं ने विद्यार्थियों और महाविद्यालयीन स्टाफ को जीवन को सरल बनाने के बताए सूत्र

 

खरगोन – 18/03/2025 :- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में प्राचार्य डॉ. शैल जोशी के निर्देशन में 18 मार्च को विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक, डॉ. बीके जितेंद्र ने सफलता की कुंजी विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ. जितेंद्र माउंट आबू, राजस्थान स्थित विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय मधुवन-पाण्डव भवन में ईश्वरीय सेवाओं और ज्ञान-योग की साधना में संलग्न हैं, को वर्ल्ड पीस ऑफ यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी यूएसए द्वारा स्पिरिचुअलिटी एंड काउन्सलिंग के क्षेत्र में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। जिसमें महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. वंदना बर्वे, महिला सक्तिकरण समिति प्रभारी डॉ. ललिता बर्गे अन्य प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

डॉ. जितेंद्र ने अपने व्याख्यान में आत्मा, परमात्मा और सृष्टि चक्र के गूढ़ रहस्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने राजयोग की महत्ता बताते हुए कहा कि यह आत्मा को शांति, शक्ति और आनंद की अनुभूति कराता है, जिससे जीवन में संतुलन और समरसता स्थापित होती है। उन्होंने छात्रों को नियमित रूप से ध्यान और योगाभ्यास करने की प्रेरणा दी, जिससे वे मानसिक तनाव से मुक्त होकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। खरगोन केंद्र की प्रभारी, ममता दीदी ने शांत मन, खुशनुमा जीवन विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि एक शांत और स्थिर मन ही सच्चे सुख का आधार है। उन्होंने ध्यान और सकारात्मक चिंतन के माध्यम से आंतरिक शांति प्राप्त करने के तरीकों पर चर्चा की, जिससे जीवन में खुशहाली लाई जा सके।

 

श्री वीरेंद्र ने ब्रह्माकुमारी संस्थान और उसके युवा प्रभाग की गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारीज एक अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्था है, जो विश्व के 110 से अधिक देशों में सक्रिय है और संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक परिषद के साथ सामान्य परामर्शदाता का दर्जा रखती है। संस्था का उद्देश्य व्यक्तियों में नैतिक मूल्यों का विकास करना और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।

 

कार्यक्रम का संचालन डॉ. गणेश पाटिल ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ. ललिता बर्गे ने किया। जिन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन समिति के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस विशेष व्याख्यान ने महाविद्यालय के वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया और सभी को आत्मचिंतन एवं आत्मविकास के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा दी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!