ताज़ा ख़बरेंदेशराजस्थान

ईडाना माता ने किया अग्नि स्नान, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अचानक माता की प्रतिमा के चारों ओर अग्नि प्रज्ज्वलित हो गई और तेज लपटों के बीच अग्नि स्नान हुआ।

सलूंबर, राजस्थान: मेवाड़ की प्रसिद्ध शक्ति पीठ ईडाना माता मंदिर में चैत्र माह की द्वितीया तिथि को माता के अग्नि स्नान का अलौकिक दृश्य देखने को मिला। मंगलवार को अचानक माता की प्रतिमा के चारों ओर अग्नि प्रज्ज्वलित हो गई और तेज लपटों के बीच अग्नि स्नान हुआ।

जैसे ही इस चमत्कारी घटना की सूचना मिली, आसपास के गांवों और कस्बों से भक्तों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। अग्नि स्नान के दौरान माता के दरबार में चढ़ाई गई चुनरी, प्रसाद, फूल-पत्तियां सब कुछ जलकर राख हो गया, लेकिन माता की प्रतिमा को कोई आंच नहीं आई। वहीं, मंदिर परिसर में लगे त्रिशूल तपकर लाल हो गए।

श्रद्धालुओं ने जय माता दी के जयकारों से मंदिर परिसर को गूंजायमान कर दिया। माना जाता है कि ईडाना माता का यह अग्नि स्नान आस्था और चमत्कार का प्रतीक है, जिसे देखने के लिए न सिर्फ मेवाड़ बल्कि आसपास के राज्यों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं।

(रिपोर्ट: [नरेश जोशी त्रिलोक न्यूज़])

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!