ताज़ा ख़बरें

रायकवार समाज का सामूहिक होली मिलन समारोह हुआ संपन्न*

होली मिलन समारोह में समाजजन ने अनिल रायकवार को बनाया अध्यक्ष

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

रायकवार समाज का सामूहिक होली मिलन समारोह हुआ संपन्न*

होली मिलन समारोह में समाजजन ने अनिल रायकवार को बनाया अध्यक्ष

खंडवा।रायकवार समाज द्वारा इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े जोश के साथ किया। रायकवार समाज के सभी पुरुष और महिलाएं एक ही स्थान भैसासुर बाबा मंदिर पडावा पर एकत्र हुए और गुलाल का टीका लगाकर गरिमामय आयोजन को संपन्न कराया।
रायकवार समाज के मीडिया प्रभारी संजय रायकवार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विगत कई वर्षों की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी रविवार शाम सात बजे होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्व प्रथम समाज की मातृशक्तियों द्वारा निषादराज जी की फोटो पर माल्यार्पण किया गया जिसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यक्रम में समाज के मुकेश रायकवार , ग्यारसीलाल रायकवार ,मलखान रायकवार , पप्पू रायकवार (टेलर) सतीश रायकवार ,पिंटू रायकवार, ने अपने -अपने विचार रखे रायकवार समाज के होली मिलन समारोह का संचालन समाज की बेटी कशिश रायकवार ने अपने अदाज में संचालन कर समाजजनों में ऊर्जा का संचार भर दिया वही समाज के सभी सदस्यों जिसमे महिलाएं, पुरुषो युवाओं , माता बहने बेटियों सहित होली मिलन समारोह में उपस्थित सभी रायकवार समाज ने एक स्वर में समाज के अध्यक्ष के रूप में एक वर्ष के लिए श्री अनिल रायकवार को अपनी सहमति प्रदान की। रायकवर समाज को कई वर्षो बाद अपना अध्यक्ष मिला अनिल रायकवार को अध्यक्ष नियुक्त होने पर सभी ने बधाई, शुभकामनाए दी। रायकवार समाज के मीडिया प्रभारी संजय रायकवारने अंत में बताया कि अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद अनिल रायकवार ने कहा कि मुझे समाज ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको में पूरी ईमानदारी पूर्ण निष्ठा से पूरी करुंगा और समाजहित में समाज जनों से मिलकर ही अपना निर्णय लूंगा । कार्यकर्म के दौरान रायकवार समाज द्वारा कराए जाने वाले कार्यकर्म जैसे निषाद जयंती, आषाढी पूजा , पूर्णिमा उत्सव, कावड़ यात्रा समाज के बच्चों को तैराकी सिखाने पर भी सभी ने अपनी सहमति जताई। इस दौरान उन सभी परिवारों के सदस्यों को भी गुलाल का टीका लगाया गया जिनके यहां विगत वर्ष किसी की गमी हो गई थी। कार्यक्रम के अंत में समाज की ओर से सभी को स्वल्पहार, शर्बत का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!