आदर्श ग्राम कोदला जागीर में जन सूचना केंद्र का किया शुभारंभ
📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद खरगोन जिला समन्वयक विजय शर्मा के निर्देशन में संचालित नवांकुर संस्था के माध्यम से 17 मार्च को ग्राम पंचायत कोदला जागीर में जन सूचना केंद्र का शुभारंभ किया गया। साथ ही सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं और परामर्शदाता, ग्रामीणजन के साथ आदर्श ग्राम बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई। जिसमें आदर्श ग्राम, समग्र ग्राम विकास सर्वे, पर्यावरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, बाल संस्कार केंद्र, वाचनालय आदि विषयों पर ग्रामीणों के साथ बैठक ली।
बैठक में मुख्य अतिथि ज.भा. अध्यक्ष हरीश शर्मा, ब्लॉक समन्वयक कालू सिंह मंडलोई, कपिल वर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच जगन्नाथ चौहान, नवांकुर संस्था अध्यक्ष सुनीता चौहान, सचिव अल्का वारिया, परामर्शदाता अर्पित जायसवाल, भागीरथ मुजाल्दे, मुकेश राठौड़, रीना चौहान, संजय पीछोडीया सहित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास क्षमता के छात्र छात्राएं दीपांशु गंगराड़े, गणेश प्रजापत, पवन यादव, सोनाली प्रजापत, पवन प्रजापत, विनीत सरमंडल, दीपक चौहान, अनुराधा चौहान, साहू बारे, बरखा गोलकर, विजय दांगोडे, गोविंद, इशिका, साक्षी, रजनी, छाया वर्मा, शीतल शर्मा, लक्ष्मी, लोभीलाल ,आत्माराम वारिया, पूजा, पायल, सपना, संस्कृति, शशि कुशवाह, विकास, दुर्गा, अंशुल, भगवानसिंह, लक्ष्मी, नंदनी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।