
सहकारिता धूम-मस्ती-धमाल ग्रुप द्वारा खुब उडाया रंग-गुलाल
आयोजन से कर्मचारी उर्जा से हुए सरोबार
📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन एवं उससे जुड़ी हुई सहकारी संस्थाओं के कर्मियों द्वारा महेश्वर के होटल एवं रिसोर्ट पायल पेलेस में आयोजित रंगोत्सव कार्यक्रम में खुब धुम मस्ती धमाल कर रंग और गुलाल उडाया गया। कार्यक्रम नियत समय पर प्रारम्भ हुआ। जिसमें खरगोन, बडवानी एवं धार जिले के बडी संख्या में बैंक एवं संस्थाओं के कर्मचारियों के द्वारा सहभागिता की गई। शुरूआती दौर में एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाईया दी गई। इसके बाद धीमे-धीमे ढोल तासों की थाप पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन एवं धार के एमडी श्री पीएस धनवाल एवं श्री केके रायकवार तथा नवल केरियर इंस्टीट्यूट इन्दौर के डायरेक्टर नवल रघुवंशी को उनके परिवार सहित कर्मचारियों द्वारा थिरकते हुए मंच तक लाया गया।
होली के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम से बैंक कर्मचारियों में अपार उत्साह देखने को मिला। होली के अवसर पर यह पहला मौका है जब इस तरिके का आयोजन किया गया। आयोजन में निमाड़ के स्वाद से सरोबार स्नैक्स तथा भोजन मक्के की रोटी एवं अमाडी की भाजी का सभी प्रतिभागियों द्वारा खुब आनंद लिया गया। सहकारिता क्षैत्र में इसे लंबे समय तक याद किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन पुनित तारे द्वारा किया गया।