ताज़ा ख़बरें

*रंजना बहडिया के निधन उपरांत देह मेडिकल कालेज को की देहदान*

*लायन्स नेत्रदान एवं देहदान जनजागृति समिति के सहयोग से हुआ 15 वाँ देहदान*

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

*रंजना बहडिया के निधन उपरांत देह मेडिकल कालेज को की देहदान*

*लायन्स नेत्रदान एवं देहदान जनजागृति समिति के सहयोग से हुआ 15 वाँ देहदान*

खण्डवा।। नगर के पुखराज मेहता (जैन नवकार)परिवार की भांजी,खिड़किया की बेटी ,बुरहानपुर निवासी श्रीमती रंजना बहडिया पति मनोज बहडिया का 53 वर्ष की उम्र में उपचार के दौरान देवलोकगमन हो गया । देवलोकगमन के पूर्व ही उन्होंने अपने पति मनोज बहडिया व परिवारजनो से कहा कि की मेरे मरने के पश्चात मेरी देह को मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई हेतु मेडिकल कालेज को दान की जाए। समाजसेवी सुनील जैन व नारायण बाहेती ने बताया कि श्रीमती रंजना बहड़िया के देवलोकगमन पश्चात परिवारजनो व खण्डवा निवासी उनके रिश्तेदार प्रदीप व संदीप मेहता (जैन नवकार) व लायन्स के पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ ईश्वरलाल मुंदड़ा ने लायन्स नेत्रदान एवं देहदान जनजागृति समिति खण्डवा के संयोजक नारायण बाहेती व सदस्यों से देहदान की इच्छा से अवगत कराया। लायन्स नेत्रदान ,देहदान जनजागृति समिति के सदस्यों नारायण बाहेती, डॉ सोमिल जैन ,डॉ ओनकर,नेत्र सहायक प्रहलाद तिरोले, अनिल बाहेती,घनश्याम वाधवा,सुरेन्द्रसिंह सोलंकी,रणवीर सिंह चावला, राजीव मालवीय,राजीव शर्मा,डॉ राधेश्याम पटेल,गांधी प्रसाद गदले,घनश्याम वाधवा,महेश पटेल, सुनील जैन, माधव बाहेती ,चंचल गुप्ता,लायन्स क्लब खण्डवा,लियो क्लब खण्डवा ,सक्षम संस्था खण्डवा,मेडिकल कालेज ,एम के आई बैंक ,दधीचि समिति मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दादू अनंत पवार,डॉक्टर विनीत गोहिया, डॉक्टर राजीव जोशी, डॉक्टर घोष के सहयोग से देहदान की कार्यवाही पूर्ण कर यह 15 वीं मृत देह मेडिकल कालेज को दान की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शोकाकुलपरिवारजन,रिश्तेदार,परिवारजन,लायन्स क्लब खण्डवा,लियो क्लब खण्डवा, गणमान्यजन बड़ी संख्या में शोकाकुल जन उपस्थित हुए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!