📝🎯खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस खरगोन के प्राणीशास्त्र विभाग मे महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शैल जोशी के निर्देशन में 12 मार्च को जीवविज्ञान के लिए सांख्यिकी विधियाँ और उपयोग विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे विशेषज्ञ के रूप में डॉ. दारासिंह वास्कले, सहायक प्राध्यापक, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार उपस्थित रहे।
इस दौरान डॉ. वास्कले द्वारा सांख्यिकी, दैनिक जीवन से लेकर रिसर्च के क्षेत्र में इसकी अनिवार्यता और उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इसके अलावा डेटा संग्रहण और निष्कर्ष निकालने के लिए डेटा एनालिसिस की विभिन्न विधियों के बारे में भी बताया। आज डेटा की प्रचुरता है, उसको समझने के लिए सांख्यिकी में विशेषज्ञता की आवश्यकता पर उन्होंने जोर दिया। इसलिए जैवसांख्यिकी में भविष्य में अपार संभावनाएं उत्तपन्न होने वाली हैं। इस कार्यक्रम में विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. संध्या बटवे, डॉ. गंगाराम मशार, डॉ. दीपमाला मंसारे, प्रो. आयुश्री अलावे, प्रो. मनीषा अमोदे, साधना चौहान, दिलीप मंडलोई, अन्य स्टॉफ एवं 50 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. के. एस. बघेल एवं आभार व्यक्त डॉ. रविन्द्र रावल द्वारा किया गया।