ताज़ा ख़बरें

होलिका महोत्सव के तहत एंजेल्स प्लेनेट स्कूल के फाग उत्सव में खूब उड़ा रंग गुलाल,

खास खबर

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

होलिका महोत्सव के तहत एंजेल्स प्लेनेट स्कूल के फाग उत्सव में खूब उड़ा रंग गुलाल,

खंडवा।। होली के शुभ अवसर पर एंजेल्स प्लेनेट स्कूल, ग्राम-भंडारिया, खंडवा के कैंपस में हर्षोल्लास से मनाया गया फाग उत्सव। कार्यक्रम के दौरान गुलाल एवं फूलों की होली खेली गयी। एक दूसरे को गुलाल लगाया एवं होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी गई, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि आपसी सद्भाव के इस रंगों के होली पर्व पर बच्चों ने कार्यक्रम में जमकर मस्ती की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित शाला निदेशक रितेश गोयल, प्रमोद पूरी, राधेश्याम अग्रवाल, दर्पण सकलेचा, मोहनीश तिवारी, मनोहर जोशी,श्रीमती अरुणा तिवारी का शाला प्राचार्य ऋषि श्रीवास्तव, उपप्राचार्य श्रीमती डोना मैडम, रामेश्वर विंग की प्राचार्य श्रीमती नीलम गोगरी, ने पुष्प देकर स्वागत किया। नन्हे मुन्ने बच्चे श्री कृष्णा और राधा रानी की पारंपरिक वेशभूषा में शाला आए। फूल और गुलाल बरसते हुए फाग उत्सव की शुरुआत की गई। शाला की शिक्षिकाएं – नंदिनी पटेल, प्रतिभा गुर्जर, शिवानी अत्रे, प्रिया सिंह, चारुलता ठाकुर, शीतल कनाडे, विधि मौर्य, लीना चौरे, प्रिया वर्मा, यशस्वी थरपाल, ज्योति वालंचकर द्वारा- ‘जारे हट नटखट गीत’ पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। रामेश्वर विंग की शिक्षिका रानी झवर श्रीकृष्णा, और शिक्षिका पायल सेन राधारानी की पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित हुई। सुनील जैन ने बताया कि इस फाग उत्सव में विशेष रूप से प्राकृतिक रंगों और फूलों के साथ होली खेली गई। होली खेले रघुवीरा, रंग बरसे, जैसे फिल्मी फिल्मी गीतों पर सभी छात्र-छात्राएं खूब थिरके एवं मस्ती की, एक दूसरे को खूब रंग लगाया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!