खरगोनमध्यप्रदेश

कलेक्टर ने की जल मिशन के कार्यों की समीक्षा

अपूर्ण योजनाओं को 31 मार्च तक हर हाल में पूर्ण किया जाए - सुश्री मित्तल

कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

 

अपूर्ण योजनाओं को 31 मार्च तक हर हाल में पूर्ण किया जाए- कलेक्टर सुश्री मित्तल

 

 📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 12 को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, जल जीवन मिशन के कार्यों के ठेकेदारों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री पीएस अचाले, विद्युत मण्डल के अधीक्षण यंत्री श्री वर्मा,ं सभी सहायक यंत्री, उप यंत्री एवं ठेकेदार उपस्थित थे।

 

 बैठक में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने उपयंत्री वार नल जल योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन की जो योजनाएं पूर्ण हो गई है, उन्हें शीघ्रता से ग्राम पंचायतों को हस्तातंरित करें। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो योजनाएं अपूर्ण है उन्हें हर हाल में 31 मार्च 2025 तक पूर्ण किया जाए। जो योजनाएं छोटे मोटे के कार्यों के कारण ग्राम पंचायतों को हस्तातंरित नहीं की गई है उन्हें शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कर ग्राम पंचायत को हस्तातंरित की जाए। गर्मियों के दिनों में किसी भी ग्राम में पेयजल की समस्या नहीं आना चाहिए। ग्राम पंचायतों को हस्तातंरित करने के साथ ही पोर्टल पर भी एन्ट्री की जाए। जो ठेकेदार काम नहीं करेगा उसे ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा और उसे जिले में किसी भी विभाग में काम नहीं दिया जाएगा।

 

 कलेक्टर सुश्री मित्तल ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र की नल जल योजनाओं की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा करें और जहां कहीं भी समस्या आ रही है तो उसका तत्काल निराकरण करें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया गया कि जिन स्थानों पर ठेकेदारों को टंकी निर्माण या पाईप लाईन बिछाने में समस्या आ रही है तो उसका मौके पर जाकर निराकरण कराएं। जिन स्थानों पर पाईप लाईन बिछाने के लिए सड़कों के किनारे खुदाई की गई है, उनके सुधार का कार्य प्राथमिकता से करें। ग्राम पंचायतों को हस्तातंरित नल जल योजना में जल कर की वसूली भी की जाना है।

 

 बैठक में बताया गया कि खरगोन जिले में जल जीवन मिशन के 778 नल जल योजनाएं स्वीकृत है। इनमें से 579 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है और 197 योजनाएं प्रगति पर है। पूर्ण हो चुकी योजनाओं में से 466 योजनाएं ग्राम पंचायतों को हस्तातंरित कर दी गई है। इनमें से 405 नल जल योजनाओं का सत्यापन हो चुका है। पूर्ण हो चुकी 113 योजनाएं ग्राम पंचायतों को हस्तातंरित किया जाना शेष है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!