ताज़ा ख़बरें

फिर बंगाल पुलिस का सफलता जीता पदक

बंगाल पुलिस ने दिखाए वह भी किसी से काम नहीं

दिव्येन्दु गोस्वामी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल।

ऑल -इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल पुलिस की सफलता दिन -प्रतिदिन आ रही है। कुछ दिनों पहले, बंगाल के पुलिस विभाग के एक खिलाड़ी ने शूटिंग प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया। इस बार, राज्य पुलिस की खो-खो टीम ने हाल ही में पंजाब में आयोजित पुलिस के ऑल-टाइम कबड्डी प्रतियोगिता के पहले क्लस्टर में कांस्य जीता। दूसरी ओर, कांस्टेबल जया चौधरी ने जिमनास्टिक्स ‘वॉल्ट’ सेक्शन में कांस्य जीता। इससे पहले, बंगाली को केवल फिश राइस खाने के लिए कहा जाता था, लेकिन अब ये सभी बंगाली युवतियां दुनिया के दरबार में अपनी प्रतिभा को उजागर कर रही हैं। उन्हें उसके लिए श्रेय देना होगा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!