प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण का सर्वे, पात्र परिवार 31 मार्च तक जुड़वा सकते हैं नाम
आवास प्लस 2.0 ऐप से होगा सर्वे, हितग्राही स्वयं भी कर सकते हैं आवेदन
📝खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण का सर्वे प्रारंभ हो गया है। पात्र परिवार 31 मार्च तक नाम जुड़वा सकते है। आवास प्लस 2.0 ऐप से सर्वे किया जा रहा है। इसमें हितग्राही स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के द्वितीय चरण के लिए सर्वे प्रारंभ हो गया है। इसमें पात्र परिवारों के नाम 31 मार्च तक स्थाई प्रतीक्षा सूची में जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। योजना अंतर्गत केन्द्रीय मंत्री-मण्डल ने योजना को आगामी पांच वर्ष के लिये वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक की मंजूरी दी है। इस संबंध ने ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने आवास प्लस की सूची को अद्यतन करने के लिए आवास प्लस सर्वे 2024 प्रारंभ किया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे जिले में ग्राम पंचायत में नियुक्त किये गये सर्वेयर सचिव, रोजगार सहायक द्वारा किया जायेगा। सर्वे कार्य आवास प्लस एप-2024 से किया जाएगा। इसमें हितग्राही स्वयं के मोबाइल से भी आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए मोबाइल एप्लीकेशन आवास प्लस 2.0 ग्रामीण विकास मंत्रालय एन.आई.सी द्वारा निर्मित किया गया है। इस ऐप की लिंक आवास सॉफ्ट पोर्टल https://pmayg.nic.in/infoapp.htm पर भी उपलब्ध है। सर्वे के लिए समस्त जिले, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों एवं नामांकित सर्वेयर को प्रशिक्षण गया है। सर्वे 31 मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एक अप्रैल 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) प्रारंभ की गई। जिसके अंतर्गत सभी पात्र बेघर परिवारों और कच्चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को बुनियादी सुविधा युक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
*🌴उज्जैन,,,तपोभूमि पर आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज का 36 वा दीक्षा जयंती महोत्सव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आचार्य श्री से आशीर्वाद लिया
7 hours ago
विकासखंड शाहपुरा के ग्राम पंचायत बरगांव के जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल में आज जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने मल्टीपर्पस सभागार का किया भूमि पूजन।
7 hours ago
🌴 MP CM अपडेट्स,,,
7 hours ago
*पंचक्रोशी यात्रियों के लिए टेंट शामियाने, सीसीटीवी लगाने का कार्य हुआ प्रारंभ*
7 hours ago
कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश, 1981 बैच के IPS अधिकारी की बेंगलुरु में हत्या कर दी गई है
7 hours ago
अजेक्स ने सी एम मोहन यादव के नाम सोपा ज्ञापन ।
7 hours ago
जल संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है, मिलकर करें जल संवर्धन: मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी