ताज़ा ख़बरें

शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी व सम्राट मेन्स के संचालक पुरुषोत्तम हरवानी पर जानलेवा हमला

शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी व सम्राट मेन्स के संचालक पुरुषोत्तम हरवानी पर जानलेवा हमला


अमरावती- शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी व सम्राट रेडिमेड के संचालक पुरुषोत्तम हरवानी पर पांच छः लोगों द्वारा जानलेवा हमला करने की घटना रविवार रात को हुई.
गंभीर रूप से घायल हरवानी का झेनिथ अस्पताल में इलाज जारी है. हरवानी की हालत गंभीर बताई जा रही है. कोतवाली पुलिस थाने में देर रात तक अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू थी. इस जानलेवा हमले से शहर में खलबली मच गई है. रविवार, ९ मार्च की रात को ९ बजे शहर के वॉलकट कंपाउंड के पास होटल आदर्श में यह घटना हुई. हमले में घायल हुए पुरुषोत्तम हरवानी (६२, दरोगा प्लॉट) को झेनिथ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम हरवानी का कई दिनों पूर्व राजेश तलरेजा,नारायण तलरेजा के साथ होटल का व्यवसाय का सौदा हुआ था. इस सौदे के बाद कुछ बात को लेकर दोनों में विवाद भी हो गया था. रविवार की रात को यह विवाद गरमाने के बाद हरवानी पर कांच की ग्लास से हमला किया गया, जिसमें हरवानी के सिर पर गंभीर चोट पहुंची. गंभीर हालत में तत्काल उन्हें झेनिथ हॉस्पटिल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें टांके लगाए. पुरुषोत्तम हरवानी के लड़के आदर्श हरवानी ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि राजेश तलरेजा, नारायण तलरेजा, कमल नवलानी, विस्लकर, सूरज तथा एक महिला ने पुरुषोत्तम हरवानी पर यह हमला किया. गंभीर रूप से घायल होने पर हरवानी को झेनिथ हॉस्पिटल में उपचारार्थ भर्ती करवाया गया. इस दौरान पुरुषोत्तम हरवानी के साथ विरभान झांबानी भी थे. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली के पीआई मनोहर कोटनाके, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे झेनिथ हॉस्पिटल पहुंचे थे. इस संबंध में कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया देर रात तक शुरू थी. घटना की जानकारी मिलते ही शहर के अनेक प्रतिष्ठित बिल्डर एवं व्यापारी और हरवानी के रिश्तेदार हॉस्पिटल में उन्हें देखने पहुंचे.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!