
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*सिंधी समाज द्वारा सामूहिक होली मिलन समारोह सिंधु भवन में*
*गरिमामय परंपरा जारी रखने का पूज्य सिंधी पंचायत ने लिया निर्णय*
खंडवा।सिंधी समाज द्वारा इस वर्ष भी सामूहिक होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर पूरा समाज एक ही स्थान पर एकत्र होगा और गुलाल का टीका लगाकर पारस्परिक होली की शुभकामनाओं का विनिमय करेगा।सिंधी समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उक्त निर्णय पूज्य सिंधी पंचायत की एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया।संरक्षक मेठाराम पिंजानी की अध्यक्षता में आयोजिइ इस बैठक में उपाध्यक्ष मोहन दीवान ने प्रस्ताव रखा कि इस वर्ष भी सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधु भवन परिसर में 14 मार्च शुक्रवार को सुबह 9:15 से 10:00 बजे तक सामूहिक होली मिलन समारोह आयोजित किया जाए।प्रस्ताव पर विशेष सलाहकार अनिल आरतानी,कोषाध्यक्ष मुकेश चंचलानी सहित सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की।सर्वसम्मति से तय किया गया कि पंचायत के अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी और कार्यवाहक अध्यक्ष नानकराम चंदवानी के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर उन समस्त परिवारों को गुलाल का टीका लगाया जाएगा जिनके घर में विगत वर्ष किसी की गमी हुई हो।इस कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत के समस्त पदाधिकारी सहयोगी सदस्य एवं गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे।कमल नागपाल ने बताया कि विगत 25 वर्षों से सिंधी समाज द्वारा एक ही स्थान पर होली मिलन कार्यक्रम मनाया जाता है।कार्यक्रम ठीक समय पर प्रारंभ होकर ठीक समय पर ही समाप्त होता है।समाज के सभी पुरुषों के साथ साथ अन्य गणमान्य जन भी शामिल होते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।पूज्य सिंधी पंचायत की इस बैठक में मेठाराम पिंजानी,मोहन दीवान,श्याम हेमवानी,अनिल आरतानी,मुकेश चंचलानी,किशोर लालवानी,जयरामदास खेमानी,चंद्र कुमार वाधवा,कमल नागपाल,महेश कुमार चंदवानी,शत्रुघ्न वासवानी,मनोहर लाल संतवानी,राम वासवानी,मनोज गेलानी आदि उपस्थित रहे और विचार रखे।
*संतों महात्माओं से लेंगे आशीर्वाद*
इस सामूहिक होली के कार्यक्रम उपरांत सभी गणमान्यजन समाज के पवित्र धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर संतों महात्माओं से आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे।