
नजीबाबाद व किरतपुर में होली पर्व पर निकलने वाले जुलूस मार्ग का क्षेत्राधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण
आज दिनांक 8 मार्च
क्षेत्राधिकारी, नजीबाबाद जनपद बिजनौर देश दीपक सिंह द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ कस्बा किरतपुर में 12:00व नजीबाबाद में 4:00होली पर्व पर निकलने वाले जुलूस मार्गो सहित मुख्य मार्गो व अन्य भीड वाले स्थानो पर पैदल गस्त की गई तथा स्थानीय लोगो से वार्ता की गई । और सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।