खरगोनमध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा मनाया गया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम

खरगोन ब्रेकिंग न्यूज़

मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम

 

 📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

08 मार्च को मनाए जाने वाला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विश्व की महिलाओं के योगदान, उनके त्याग और साहस को समर्पित है। इस खास दिवस को महिलाओं के मान-सम्मान, समाज, सियासत और आर्थिक क्षेत्र में उनकी तरक्की के जश्न के तौर पर भी मनाया जाता है। महिलाएं आज के समय पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। इसी अवसर को लक्षित करते हुए 8 मार्च को मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत खरगोन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर कार्यालय खरगोन के एनआईसी कक्ष में किया गया l कार्यक्रम में विभिन्न् ग्रामों से स्व सहायता समूह, ग्राम संगठन एवं सीएलएफ की महिला पदाधिकारी उपस्थित रही l

 

   कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बापू सिंह परिहार द्वारा की गई एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खरगोन श्री आकाश सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआl इस अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार भोपाल के मिंटो हाल में आयोजित कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 1400 सीएलएफ को संबोधित किया गया। जिसको समूह की महिलाओं ने देखा और सुना ।कार्यक्रम में सहभागी संवाद के लिए समूह सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किए एवं कार्यक्रम के अंत में महिलाओं को लखपति दीदी, कृषि सखी, आंतरिक अंकेक्षण व वित्तीय साक्षरता सखी आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु चैंपियन दीदी के रूप में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में महिला बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती अवास्या, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्री गोविंद मंडलोई, जिला प्रबंधक श्री किरण कठाने, जिला प्रबंधक सुश्री रीना गुप्ता, सहायक जिला प्रबंधक सुश्री शिवकन्या सिसोदिया, सहायक जिला प्रबंधक वित्त श्री रूपेश सोहनी, विकासखण्ड खरगोन से विकासखण्ड प्रबंधक श्री धर्मेंद्र दुबे एवं समस्त जिला एवं ब्लॉक स्टाफ उपस्थित रहा l

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!