खरगोनमध्यप्रदेश

भीकनगांव में नेशनल लोक अदालत का आयोजन

नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन

 

 📝  खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

खरगोन – 08/03/2025 :-  08 मार्च को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर के निर्देशानुसार सिविल न्यायालय भीकनगांव में श्री के. के. निनामा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश भीकनगांव द्वारा माँ सरस्वती की प्रतीमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र कुमार अहिरवार व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, सुश्री साक्षी शुक्ला व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड अभिभाषक संघ के सचिव श्री रमेश साबले एवं अभिभाषकगण तथा पैरालीगल वालेन्टियर्स रितु चौहान, अंकिता भालसे श्रीमती ममता सोनी, रामलाल नागराज तथा बैंक, दुरसंचार विभाग, विद्युत मण्डल, नगरपालिका व न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

 

    नेशनल लोक अदालत के माध्यम से श्री के.के. निनामा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में सीविल / आपराधिक कुल 26 प्रकरणो का निराकरण किया गया। जिसमें सिविल में 2,25000 रूपये का अवार्ड तथा विद्युत प्रकरणों में 4,75000 रूपये की वसुली की गई। श्री राजेन्द्र कुमार अहिरवार व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड के न्यायालय में सिविल आपराधिक के 16 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार सुश्री साक्षी शुक्ला व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड के न्यायालय में लंबित सिविल प्रकरण कमांक आरसीएस- ए11/25 (महेन्द्र विरूद निशा) जिसमें आवेदक की ओर से श्री मयूर बछाने अधिवक्ता एवं न्यायालय द्वारा समझाईश दी जाकर आपसी राजीनामा करवाया गया। दोनों पति पत्नि साथ-साथ अपने घर राजी खुशी गये। तथा सिविल /आपराधिक 26 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!