
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया, संगोष्ठी का हुआ आयोजन
खंडवा ।। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भारतीय ज्ञान प्रकोष्ठ एवं एन एस एस का संयुक्त आयोजन पूनम चंद गुप्ता महाविद्यालय में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती पूजन से की गई। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ दीपेश आर उपाध्याय एवं श्रीमती चेतना गंगराड़े एवं श्रीमती सन्ध्या पाटिल ने किया। अपने स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य ने कहा कि मातृशक्ति हर क्षेत्र में आगे है और हमारे जीवन के हर पड़ाव में मातृशक्ति का साथ रहा है मुख्य अतिथि डॉ वर्षा रानी वैश्य ( आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, जिला अस्पताल)ने कहा कि महिला हमेशा से ही हर क्षेत्र में मजबूत रही है और हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना चाहिए एवं हमें अपने बेटों को हर बेटी का सम्मान करना सिखाया जाए। विशेष अतिथि श्रीमती राजश्री शर्मा (साहित्यकार)ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाए मल्टीटास्किंग होती है महिलाओं एवं बच्चियों को सशक्त होना चाहिए और हमें अपनी बेटी के साथ बेटे को भी संस्कार देना चाहिए तथा महिला को कभी खुद को कमजोर नहीं समझना चाहिए तथा अपने संस्कारों के साथ हर कार्य में आगे बढ़ना चाहिए। साथ ही सहायक प्राध्यापक श्री सौरभ सिंह बिसेन ने भी अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि हम ऐसा समाज बनाए जहाँ महिलाओं को पूर्ण सम्मान मिले । सहायक प्रध्यापक महावीर जैन ने कहा कि महिलाएं राष्ट्रीय, सामाजिक, राजनीतिक स्तर पर आगे है। सहायक प्राध्यापक पवन पाटीदार ने कहा कि पुरुष और स्त्री अलग अलग ना होकर एक ही है और स्त्री अगर शिक्षित होती है तो एक पीढ़ी को शिक्षित करती है और स्त्री मकान को घर बनाती है एवं वैल्यूज सिखाती है। हर जगह महिला का महत्व अधिक रहा है। सहायक प्राध्यापक मोहित कोचले ने बताया महिलाओं में हर कार्य को करने की शक्ति है।कार्यक्रम में महाविद्यालय छात्रा निकिता कास्डे एवं दीक्षिका कटियारे ने भी भाग लिया और महिला दिवस पर मातृशक्ति के सम्मान में विचार व्यक्त किए और महिला दिवस की महत्ता बताई।कार्यक्रम का संचालन डॉ रश्मि दीक्षित ने किया तथा सहायक प्राध्यापक अमित शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिला के बिना हर घर अधूरा है । कार्यक्रम में महाविद्यालय समस्त स्टाफ उपस्थित था। संस्था अध्यक्ष संदीप गुप्ता , संस्था निदेशक श्रीमती पूजा गुप्ता , समाजसेवी सुनील जैन, प्रबंधक सतीश पटेल ने सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।