ताज़ा ख़बरें

16वें वित्त आयोग के सदस्यों ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन

खास खबर...

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

16वें वित्त आयोग के सदस्यों ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन
————-
खण्डवा:-16वें केंद्रीय वित्त आयोग के सदस्य श्री मनोज पांडा, श्री सौम्या कांति घोष के साथ आयोग के सचिव श्री ऋत्विक पांडे एवं संयुक्त सचिव श्री के.के. मिश्रा ने शुक्रवार को खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में विश्व प्रसिद्ध ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन एवं पूजा-अर्चना की। उन्होंने बाबा ओंकार से देश की जनता की सुख, समृद्धि एवं तरक्की की कामना की। सदस्यगण पैदल पुल से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने माँ नर्मदा के विहंगम दृश्य का अवलोकन कर माँ नर्मदा को प्रणाम किया।इस दौरान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्री राव देवेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य ट्रस्टी गण ने सदस्यों को शॉल एवं बाबा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की प्रतिकृति भेंट की।
इसके अलावा 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के सदस्य मान्धाता पर्वत पर स्थापित आचार्य शंकर की 108 फ़ीट ऊँची बहुधातु की प्रतिमा के दर्शन करने पहुँचे। सदस्यों के आगमन पर बटुकों ने मंत्रोच्चार के साथ उनका स्वागत किया।सदस्यों ने भगवान शंकराचार्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें प्रणाम किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय, जिला पंचायत सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!