अन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंदेश

रामपुर में अधिवक्ताओं का बार एसोसिएशन के सामने आज भी धरना प्रदर्शऩ जारी !

मेरठ से अधिवक्ता मोनिका सिंधु ने धरने में अपना समर्थन दिया



आज दिनांक 05- 2 -2025 बुधवार को रामपुर बार एसोसिएशन व लॉयर्स एसोसिएशन रामपुर अधिवक्ताओ ने बार एसोसिएशन के सामने जो वकीलों के चैंबर्स हैं उनको तोड़े जाने के विरोध में सभी अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के सामने आज भी धरना जारी रखा और न्याय विभाग द्वारा पारित 12 कक्ष बनाये जाने के प्रस्ताव का एक ससुर में विरोध किया और एक ज्ञापन मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश को को जरिये जिलाधिकारी रामपुर दिया| धरना की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष राम सिंह लोधी बार व लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सिराज अहमद के की |धरने में बरिष्ठ उपाध्यक्ष ज़ाहिद अली ,बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रईस अहमद एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष बलबीर सिंह, सुखविंदर सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष दिलशाद हसन,तलत मियां,मोo शैज़ी खां,,दीप चन्द्र गुप्ता, परम सिंह आर्य,अरविन्द कुमार सैनी , जितेंद्र प्रधान,रियासत अली,अकबर अली,दलजीत सिंह राणा,संजीव यादव, रिजवान अली,,प्रकाश मसीह,मान सिंह, नरेश चन्द्र लोधी,वेताब सिंह यादव, रोहन सिंह,आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये !

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!