
कोरबा से अशोक दीवान की खास रिपोर्ट
कोरबा:_पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुटुवा में दिनांक 03/03/2025 को नव निर्वाचित सरपंच एवं पंच का शपथ ग्रहण ग्राम पंचायत भवन में पंचायत के ही रोजगार सहायक
भागवत यादव के द्वारा शपथ दिलाया गया
किसके बाद नव निर्वाचित सरपंच एवं व पंच अपना पदभार ग्रहण किए
अपको बताते चलें कि सरपंच और वार्ड पंच का पद एक संवैधानिक पद है
जिसका एक निश्चित समय 5 वर्ष के बाद चुनाव ग्राम पंचायत क्षैत्र के निवास करने वाले मतदाताओं द्वारा प्रत्यक्ष रूप से किया जाता है
ग्राम पंचायत पुटुवा के नव निर्वाचित सरपंच अनंग विलास ने शपथ ग्रहण के बाद अपनी बात पंचायत के सभी जनता के बीच रखी जिसमें शिक्षा
स्वास्थ सड़क की व्यस्था,पानी बिजली और सभी समस्याओं पर विशेष तौर पर समस्या को दूर करने करने का आश्वाशन दिए।