खरगोनमध्यप्रदेश

भीकनगांव में विकासखंड स्तरीय बृहद रोजगार मेले का हुआ आयोजन

275 बेरोजगार युवक युवतियों को किया चयनित

भीकनगांव में विकासखंड स्तरीय वृहद रोजगार मेले का हुआ आयोजन

 

275 बेरोजगार युवक-युवतियों को किया चयनित

 

📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट  /कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह जिला पंचायत खरगोन के मार्गदर्शन में 28 फरवरी को मप्र डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत खरगोन के अंतर्गत जननायक टंट्या मामा शासकीय कॉलेज भीकनगांव में विकासखंड स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में विकासखंड भीकनगांव, झिरन्या एवं गोगावा के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराए गए।

 

 रोजगार मेले में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बापू सिंह परिहार एवं जनपद उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भीकनगांव श्री दिनेश जायसवाल, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री हरीश शर्मा, प्राचार्य डॉ सुनील कुमार, जनपद सदस्य श्री शांतिलाल मुकाती उपस्थित रहे। रोजगार मेले में कुल 08 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मुख्य रूप से वेल्सन फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड इंदौर, भारतीय जीवन बीमा निगम खरगोन, शिव शक्ति एग्रोटेक लिमिटेड खरगोन, मदर्सन सेमी वायरिंग इंडिया, आरसेटी खरगोन, लिमिटेड पीथमपुर, परफेक्ट सोलुशन पीथमपुर, नवभारत फ़र्टिलाइज़र खरगोन, ICEI DDUGKY इंदौर शामिल हुई।

 

रोजगार मेले के माध्यम से कुल 498 बेरोजगार युवक- युवतियों ने भाग लिया। जिसमें भी कनगांव विकासखंड के 224 ,गोगावा विकासखंड के 130, झिरन्या विकासखंड के 132 और अन्य विकासखंड के 12 बेरोजगार युवक-युवतियों का पंजीयन किया गया। जिनमें कंपनियों के माध्यम से कुल 275 बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम मे आजीविका मिशन जिला पंचायत के जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन श्रीमती रीना गुप्ता, सहायक जिला प्रबंधक श्रीमती शिवकन्या सिसोदिया, विकासखण्ड भीकनगांव, झिरन्या एवं गोगावा के विकासखण्ड प्रबंधक एवं सहायक विकासखण्ड प्रबंधक तथा सीआरपी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री सतीश यादव एवं आभार श्री गजेन्द्र राठौर ने व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!