
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता
*खंडवा थाना धनगाँव क्षेत्र में अहमदाबाद जा रहे परिवार की कार देर रात हाइवे रोड पर हुई खराब, डायल-112/100 जवानों ने सहायता कर गंतव्य के लिए रवाना किया*
खण्डवा:- खंडवा के थाना धनगाँव क्षेत्र में बेड़िया फंटा गाँव के पास हाइवे रोड पर कार खराब हो गयी है, साथ में महिलाएँ तथा बच्चे हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 25-02-2025 को रात्रि 12:40 बजे प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल धनगाँव थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक कुँवर सिंह एवं पायलेट श्रीकांत शर्मा ने मौके पर पहुँचकर बताया कि कॉलर प्रकाश दास अपने परिवार के साथ राजस्थान से अहमदाबाद जा रहे थे, देर रात हाइवे रोड पर कार खराब हो गयी थी ।
डायल-112/100 स्टाफ ने कार को चैक किया, कार ठीक नहीं होने पर कार को टोचन की व्यवस्था करवायी। कॉलर प्रकाश दास और उनके परिवार को टोचन कार के साथ खंडवा के लिए रवाना किया। देर रात एक फोन कॉल पर सहायता करने के लिए कॉलर प्रकाश दास एवं उनके परिवार द्वारा डायल-112/100 पुलिस स्टाफ का धन्यवाद किया गया ।