
एडिटर-सम्पादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल के साथ शहर मे निकाला गया पैदल फ्लैग मार्च
खंडवा, जिला खंडवा मे दिनांक 26.02.25 को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर ओंकारेश्वर मे काफी संख्या मे श्रद्धालुगण दर्शन हेतु आते है एवं खंडवा शहर सहित जिले के प्रमुख कस्बों के शिवमंदिरों मे शिव भक्तों की भीड़ लगती है तथा अनेक स्थानो पर शिव बारात एवं शिव डोला का आयोजन किया जाता है। इस धार्मिक आयोजन मे सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था हेतु ओंकारेश्वर तथा खंडवा सहित जिले मे कुल 700 का पुलिस बल लगाया गया है।
ओंकारेश्वर मे महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के नेतृत्व मे एसडीओपो मूँदी श्री रवींद्र कुमार बोयट, एसडीओपी हरसूद श्री लोकेन्द्र सिंह ठाकुर सहित कुल 250 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए गये है।
जिला मुख्यालय खंडवा मे महाशिवरात्रि पर्व एवं शिव बारात का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन एवं पुलिस द्वारा दिनांक 25.02.25 को संयुक्त रूप से पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर, एसडीएम खंडवा श्री बजरंग बहादुर, एसडीएम सुश्री दीक्षा भगोरे, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव बारंगे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद स्वरूप सोनी, तहसीलदार श्री महेश सोलंकी, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. श्री अशोक सिंह चौहान, थाना प्रभारी मोघट रोड निरी. धीरेश धारवाल, थाना प्रभारी पदमनगर निरी. प्रवीण आर्य सहित 250 का पुलिस बल सम्मिलित हुए। कंट्रोल रूम से पैदल फ्लैग मार्च करते हुए शहर के प्रमुख मार्ग कहारवाडी, बजरंग चौक, जय अम्बे चौक शनि मंदिर, लक्कड़ बाजार, कल्हन गंज, जलेबी चौक, नगर निगम, शेर तिराहा, इमलीपुरा, बड़ा बम, तीन पुलिया रेल्वे स्टेशन, बस स्टैन्ड, कोतवाली से होते हुए वापस कंट्रोल रूम आए।
जिले मे आगामी त्योहारों मे शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु आदतन अपराधी हम्माद उर्फ राजा पिता अल्ताफ उम्र 23 साल नवासी इमलीपुरा थाना मोघट रोड जिला खंडवा एवं सोहेल उर्फ अंडा पिता शकील उम्र 22 साल निवासी पटेल मार्ग शकर तालाब थाना मोघट रोड जिला खंडवा के विरुद्ध दिनांक 25.02.25 को जिला दंडाधिकारी खंडवा द्वारा म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(ख) के अंतर्गत जिला बदर का आदेश पारित किया गया है। जिसके तहत जिला पूर्व निमाड खंडवा एवं उसके आस पास के समीपवर्ती जिले बुरहानपुर, खरगोन, देवास, बैतूल, हरदा एवं इंदौर की सीमा से 01 वर्ष की अवधि हेतु निष्कासित किया गया है। आदेश की तामिली दोनों अनावेदकों को थाना मोघट द्वारा कराया गया है।