ताज़ा ख़बरें

ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिया के नीचे मिली लाश, से सनसनी, हत्या हादसा, की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस ।

रिपोर्टर संजय जैन बडौद आगर मालवा

सोयत कला में लखन पिता लाल सिंह राजपूत मत कोटा यावर रोड अगर मालवा कि युवक की लाश मंगलवार सुबह पंचमुखी बालाजी मंदिर आश्रम के

पास पुलिया के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। मत कोटा या हवा रोड आगर मालवा अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जैसे ही यह खबर फैली मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश और चिंता का माहौल है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थाना प्रभारी यशवंत राय गायकवाड ने पुष्टि की किस लखन पिता लाल सिंह मत कोटा जिला आगर मालवा का है।

फिलहाल पुलिस पंचनामा तैयार कर रही हैं, लेकिन हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे ही मामले का खुलासा होगा जानकारी अपडेट की जाएगी।
पुलिस सभी संभावित कोणों से


जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकती है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!